'कुछ घटिया लोग मेरी यूज की हुई ब्रा को खरीदना चाहते हैं...', ब्रिटेन की सबसे बड़े स्तनों वाली महिला का छलका दर्द
ब्रिटेन की तीन बच्चों की मां मेलिसा एशक्रॉफ्ट ने खुलासा किया है कि उनके शरीर को लेकर उन्हें लगातार आपत्तिजनक संदेश मिलते हैं, जबकि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कराने की जल्दी में हैं.
ब्रिटेन की रहने वाली मेलिसा एशक्रॉफ्ट इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन वजह शोहरत नहीं बल्कि दर्द और परेशानी है. ‘ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रेस्ट साइज’ वाली महिला के तौर पर पहचानी जाने वाली मेलिसा ने बताया कि उन्हें लगातार अश्लील और परेशान करने वाले संदेश मिलते हैं. दूसरी ओर, असहनीय शारीरिक दर्द के चलते वह ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कराना चाहती हैं, लेकिन सिस्टम की बाधाएं उनके रास्ते में खड़ी हैं.
लगातार आते हैं भद्दे मैसेज
30 वर्षीय मेलिसा एशक्रॉफ्ट का कहना है कि उन्हें रोजाना अनजान लोगों के मैसेज और ईमेल मिलते हैं. कुछ लोग डेट पर चलने की बात करते हैं, तो कुछ उनके निजी कपड़े खरीदने की पेशकश करते हैं. मेलिसा कहती हैं कि वह शादीशुदा हैं और तीन बच्चों की मां हैं, इसके बावजूद इस तरह का व्यवहार उन्हें मानसिक रूप से थका देता है.
दर्द से भरी रोजमर्रा की जिंदगी
मेलिसा पिछले कई सालों से गंभीर पीठ दर्द से जूझ रही हैं. सुबह बिस्तर से उठने में उन्हें करीब एक घंटा लग जाता है. हालत यह है कि वह अपनी आठ महीने की बेटी को भी ठीक से गोद में नहीं उठा पातीं. उनका कहना है कि यह दर्द किशोरावस्था से ही उनके जीवन का हिस्सा बन गया है.
सर्जरी के आगे आ रहा है सिस्टम
मेलिसा ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कराना चाहती हैं, लेकिन एनएचएस ने उनका बॉडी मास इंडेक्स ज्यादा होने की बात कहकर सर्जरी से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने क्राउडफंडिंग का सहारा लिया. उनका कहना है कि यह फैसला मजबूरी में लिया गया, ताकि वह एक सामान्य जिंदगी जी सकें.
नहीं मिलते साइज के कपड़े
इतने बड़े साइज के कारण मेलिसा को सही कपड़े मिलना भी मुश्किल है. उनके साइज के ब्रा केवल अमेरिका की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर मिलते हैं, जिनकी कीमत 80 से 110 पाउंड तक है. मजबूरी में उन्हें सस्ते और छोटे साइज के कपड़े पहनने पड़ते हैं, जो दर्द को और बढ़ा देते हैं.
पहचान और आत्मसम्मान की लड़ाई
मेलिसा कहती हैं कि वह केवल अपने शरीर से नहीं पहचानी जाना चाहतीं. स्कूल के दिनों में कभी कम, तो कभी ज्यादा शारीरिक बनावट के लिए उनका मजाक उड़ाया गया. आज भी सार्वजनिक जगहों पर उन्हें घूरा जाता है. उनका साफ कहना है कि वह एक इंसान हैं, जिनकी अपनी पहचान और भावनाएं हैं.