क्या पाकिस्तानी है सिडनी के बोंडी बीच पर लाशें बिछाने वाला दहशतगर्द? 12 लोगों की गई जान, कई घायल
गिरफ्तार हमलावर की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी है, लेकिन सिडनी पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. रविवार को हुई इस आतंकी घटना में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को कस्टडी में लिया है, जिसमें से एक हमलावर की पहचान हो गई है.
किस देश का रहने वाला है हमलावर
गिरफ्तार हमलावर की पहचान नवीद अकरम के रूप में हुई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी है. फोटो और डीएल सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन सिडनी पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
मुठभेड़ में लगी गोली
नवीद अकरम 24 साल का है और सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में बोनीरिग इलाके का रहने वाला है. गोलीबारी के दौरान अकरम को मुठभेड़ में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. उसके घर पर पुलिस की छापेमारी भी जारी है. इस हमले को सिडनी पुलिस ने आतंकवादी हमला बताया है.
'50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फायरिंग उस समय हुई जब यहूदी समुदाय के लोग हनुक्का का जश्न मना रहे थे. हनुक्का यहूदियों का रोशनी का त्योहार है, जिसे आठ दिनों तक मनाया जाता है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक,कम से कम 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि अन्य घायल लोगों का घटनास्थल पर इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने लगभग 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी. कैंपबेल परेड के पास जमीन पर कई लोग पड़े हुए थे और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
पीएम एंथनी ने शोक जताया
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी बोंडी बीच की घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बोंडी में जो दृश्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं और पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने आसपास के लोगों से एनएसडब्ल्यू पुलिस की जानकारी का पालन करने का अनुरोध किया.
यहूदियों समुदाय में चिंता की लहर
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. यह हमला हनुक्का जश्न के दौरान हुआ, जिससे यहूदियों समुदाय में चिंता की लहर फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि हमले के पीछे के मकसद और इसके दोषियों का पता लगाया जा सके. इस घटना ने न सिर्फ सिडनी बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलिया को हिला कर रख दिया है.