menu-icon
India Daily

ढाका में एक और बीएनपी नेता पर हमला, बीच सड़क पर अजीजुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या

बांग्लादेश में हिंसा की आग में जल रहा है. एक के बाद एक घटना से पूरे देश में अशांति का माहौल है. चुनावी माहौल में बुधवार को पूर्व स्वेच्छासेवक दल के नेता अज़ीज़ुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
ढाका में एक और बीएनपी नेता पर हमला, बीच सड़क पर अजीजुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या
Courtesy: X (@Kunal_Mechrules)

नई दिल्ली: बांग्लादेश में चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है हिंसा उतना ही बढ़ता जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के राजधानी ढाका में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने पूर्व स्वेच्छासेवक दल के नेता अज़ीज़ुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या कर दी.

पड़ोसी मुल्क में 12 फरवरी को वोटिंग होनी है. उससे पहले आचार संहिता लागू कर दिया गया है, इसके बाद भी अपराध के मामले घटते नजर नहीं आ रहे हैं. अज़ीज़ुर रहमान मुसब्बिर से पहले एक जुबो दल के नेता को गोली मार दी गई थी. उससे पहले 12 दिसंबर को युवा नेता उस्मान हादी की हत्या कर दी गई थी. जिसकी वजह से देश का माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया. 

दो व्यक्ति को लगी गोली 

मुसब्बिर को ढाका के कारवां बाजार इलाके में रात करीब 8.30 बजे निशाना बनाया गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना को सुपर स्टार होटल के पास भीड़भाड़ वाले कमर्शियल ज़ोन, बसुंधरा सिटी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक हमला इतना नजदीक से था की मुसब्बिर की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले के दौरान एक और व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है. मुसब्बिर पहले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की वॉलंटियर विंग, ढाका मेट्रोपॉलिटन नॉर्थ स्वेच्छासेवक दल के महासचिव थे. 

पुलिस ने दी जानकारी 

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के तेजगांव डिवीजन के अतिरिक्त उपायुक्त, फजलुल करीम ने स्थानिय मीडिया को बताया कि कारवां बाजार में स्टार कबाब के बगल की एक गली में दो लोगों को गोली मारी गई. जिसके बाद  मुसब्बिर को पंथापथ इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. करीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुसब्बिर को पेट में गोली लगी थी. जांच में यह पता चला कि हमलावरों ने इलाके से भागने से पहले कई राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी की जा रही है. गोलीबारी की घटना से इलाके में डर का माहौल है. वहीं कुछ लोग सड़क पर उतर कर हमलावरों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.