Israel Hamas War: जंग के बीच बोले बाइडन- हमास का हमला यहूदियों के इतिहास का सबसे घातक दिन, वर्षों पुराने नरसंहार की यादें...

Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को इजरायल पर हमास के हमले की तुलना यहूदियों के नरसंहार से की है. उन्होंने कहा कि इसने वर्षों पुराने नरसंहार की यादों को फिर से जिंदा कर दिया है.

Shubhank Agnihotri

Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में इजरायल अमेरिका का समर्थन पा रहा है. अमेरिका इस दौरान उसे सैन्य सहायता भी मुहैया करा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमास के हमलों ने यहूदियों के खिलाफ हुए वर्षों पहले दर्दनाक नरसंहार के मंजर की यादें फिर से ताजा कर दी हैं.


यहूदियों के इतिहास का काला दिन


बाइडन ने हमास द्वारा शनिवार को इजरायल पर किए गए हमले को यहूदियों के इतिहास का सबसे घातक और भयानक दिन करार दिया. बाइडन ने इस दौरान कहा कि हम स्थिति पर पूरी गंभीरता से नजर रखे हुए हैं. हमने आज सुबह ही पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की है. उन्होंने आगे कहा कि हमास के इस हमले ने वर्षों पुराने यहूदी नरसंहार के पुराने घावों को फिर से हरा कर दिया है.


आतंक का कोई भी रूप ठीक नहीं

बाइडन ने अपने बयान में कहा कि हम इजरायल के साथ इस कठिन समय में पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. आतंक का कोई वजूद नहीं होना चाहिए न इसको किसी भी तरह से सही ठहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि इजरायल और वहां के नागरिकों की सुरक्षा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता स्पष्ट है.


2400 से अधिक लोगों की मौत


इजरायल में हमास के हमले से 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई है.  इजरायल के जवाबी हमले में भी गाजा के लगभग 1200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.बाइडन ने इस बीच यहूदी समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया.

 

यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: 'हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा...' इजरायल के प्रधानमंत्री ने हमास को दी चेतावनी