Pak Army Exposed: 'बांग्लादेश बना था कल, सिंधुदेश बनेगा अब', पाकिस्तान में बगावत के सुर तेज; देखें वायरल VIDEO

Bangladesh Viral Video: सिंध में लोगों ने पाकिस्तानी सेना के अवैध कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 'अब बनेगा सिंधु देश' के नारे लगाते हुए नागरिकों ने सेना के काफिले को रोक दिया। यह विरोध पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन बनता जा रहा है.

social media
Ritu Sharma

Bangladesh Viral Video: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में असंतोष अब उबाल पर है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सिंध के आम नागरिकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को रास्ते में रोककर जमकर विरोध दर्ज कराया. इस टकराव के दौरान लोगों ने 'कल बना था बांग्लादेश, आज बनेगा सिंधुदेश' जैसे नारे लगाते हुए कैमरे पर पाकिस्तानी सेना की गैरकानूनी मौजूदगी को चुनौती दी.

सड़कों पर गूंजा 'सिंधुदेश' का स्वर

बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय नागरिक सेना के वाहनों को रोकते हैं और खुलकर कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से आज़ादी चाहिए. एक व्यक्ति कैमरे के सामने चीखते हुए कहता है, ''हम पाकिस्तान की गुलामी नहीं मानते, हमें हमारा सिंध चाहिए.'' यह दृश्य न सिर्फ भावनात्मक था, बल्कि यह संकेत भी था कि अब सिंध में एक अलग पहचान की मांग जोर पकड़ रही है.

पाकिस्तानी सेना पर अवैध कब्जे का आरोप

वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह दावा किया कि पाकिस्तानी सेना सिंध की जमीन और संसाधनों पर अवैध कब्ज़ा कर रही है. वे कहते हैं कि सेना स्थानीय लोगों को दबाने, डराने और उनकी आवाज को कुचलने में लगी है. एक युवा प्रदर्शनकारी का कहना, ''हम कोई आतंकवादी नहीं, सिर्फ इंसाफ चाहते हैं.'' 

इतिहास दोहराने की चेतावनी

लोगों ने साफ तौर पर 1971 की याद दिलाई, जब पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लादेश में तब्दील होने का कारण भी सेना की ज़्यादतियां थीं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वही हालात आज सिंध में बनाए जा रहे हैं. ''जिस तरह बांग्लादेश बना था, उसी तरह सिंधुदेश भी बनेगा.'' यह नारा अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुका है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

इसके अलावा, यह वीडियो कुछ ही घंटों में ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया. सिंधी समुदाय के कई लोग इस वीडियो को साझा कर पाकिस्तान की कथित दमनकारी नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.