बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति को पीट-पीटकर मारने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

मैमनसिंह: बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस व्यक्ति के शव को पेड़ से बांधकर जला दिया गया था. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने दी है. बता दें कि इन सभी को रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तार किया है. यूनुस ने  पर ऑपरेशन के बाद कीं. 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कि RAB-14 ने इस मामले में 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मोहम्मद लिमोन सरकार, मोहम्मद तारिक हुसैन, मोहम्मद मानिक मियां, इरशाद अली, निजुम उद्दीन, आलमगीर हुसैन और मोहम्मद मिराज हुसैन अकन शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला:

बता दें कि गुरुवार को बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में ईशनिंदा के आरोपों पर एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना देश के युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौते के बाद हुई. हादी की मौत से देशभर में काफी अशांति का माहौल है. हादी को पिछले हफ्ते संसदीय चुनावों के लिए प्रचार करते समय गोली मार दी गई थी. इन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया. यहां पर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को मारा गया है उसकी पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है. बता दें कि दीपू भालुका उपजिला में एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था. गुरुवार रात करीब 9 बजे भीड़ ने दीपू को घेर लिया. दीपू पर आरोप लगाया गया था कि मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था. इसी को लेकर भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया था. 

दीपू को भीड़ ने इतना पीटा की वो मर गया. इसके बाद भीड़ ने उसके शव को पेड़ से बांध दिया और उसमें आग लगा दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें स्थिति को कंट्रोल में लिया और दीपू की लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया. 

हादी की गोली मारकर हत्या:

हादी की मौत की बात करें तो इसकी हत्या गोली मारकर की गई थी. उसकी हत्या तब की गई जब वो 12 फरवरी के संसदीय चुनावों से पहले कैंपेन कर रहा था. हादी इंकलाब मंच के संयोजक था. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का आलोचक था.