बांग्लादेश में 12 फरवरी को होंगे आम चुनाव, उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी
बांग्लादेश में आम चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोगन ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली: बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होना है. जिसे लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है. चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. पार्टियों द्वारा भी तैयारी तेज कर दी गई है.
पड़ोसी मुल्क में यह चुनाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटाया गया था. ऐसे में यह देश का पहला आम चुनाव होगा, जिस पर देश और दुनिया की नजरें टिकी हैं.
मजबूत वापसी के इरादे से BNP ने खेली बड़ी दांव
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने इस चुनाव में सबसे बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने कुल 288 उम्मीदवार उतारकर स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह सत्ता में मजबूत वापसी के इरादे से मैदान में उतरी है. लंबे समय से सत्ता से बाहर रही BNP इस चुनाव को अपने लिए निर्णायक मान रही है और संगठनात्मक स्तर पर पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है.
BNP के अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने भी उम्मीदवारों की बड़ी सूची जारी की है. जमात-ए-इस्लामी ने 224 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि जातीय पार्टी ने 192 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. वहीं इस्लामिक आंदोलन बांग्लादेश पार्टी ने 253 उम्मीदवारों की घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि वह भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाने की कोशिश में है. इन दलों की सक्रियता से चुनावी मुकाबला बहुकोणीय होता नजर आ रहा है.
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
इस चुनाव की एक और खास बात यह है कि 249 स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे मतदाताओं के पास विकल्प बढ़ेंगे और मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा. इसके अलावा नेशनल सिटिजन्स पार्टी, जो जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, ने अपने 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव प्रचार 22 जनवरी से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगा और 10 फरवरी की सुबह 7:30 बजे तक चलेगा. मतदान 12 फरवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने चुनाव को लेकर किसी भी तरह की अटकलों को खारिज करते हुए दो टूक कहा है कि आम चुनाव 12 फरवरी को ही होंगे.
और पढ़ें
- पंचायत ने तय कर दिया पति का 'वीकली टाइम-टेबल', 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा शख्स; रविवार को रहेगी छुट्टी
- क्यों रिपब्लिक डे पर 26 जनवरी को होती है सेना की परेड? जानें 52 सेकेंड में 21 तोपों की सलामी की कहानी
- अटल पेंशन योजना से हर महीने 5000 रुपये तक मिलने की गारंटी! जानें किस उम्र के व्यक्ति को मिल सकता है कितना फायदा?