पाकिस्तान में 17 मजदूरों को उठा ले गए आतंकी, इससे जुड़े कई वीडियो हो रहे वायरल
पाकिस्तान में 17 मजदूरों को आतंकियों द्वारा उठा ले जाने का मामला सामने आया है, इसमें से 8 मजदूरों का बचाया गया है, जबकि 9 मजदूर अभी भी लापता हैं. इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें हथियारबंद आतंकियों ने 17 मजदूरों का अपहरण कर लिया. यह मजदूर खनन परियोजना पर काम कर रहे थे. घटना के दौरान गुरुवार को एक मिनीबस में सवार होकर कहीं जा रहे थे. जब वे दारा तांग रोड पर पहुंचे, तो कुछ आतंकियों ने मिनीबस को रोककर सभी 17 मजदूरों और ड्राइवर को अपने साथ ले गए.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. पहले कुछ घंटों में ही 8 मजदूरों को आतंकियों के कब्जे से छुड़ा लिया गया, जबकि बाकी 9 की तलाश जारी है. इस अभियान के तहत इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस किडनैपिंग के पीछे टीटीपी का हाथ हो सकता है और संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी भी ली है. इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन के जरिए अपहृत मजदूरों की तलाश में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, जो मजदूर छुड़ाए गए हैं, उनमें से 3 को चोटें आई हैं. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन से उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी मजदूरों को जल्द ही बचा लिया जाएगा।
और पढ़ें
- Gautam Gambhir की आलोचना सहन नही कर पाए ये दो खिलाड़ी, खुलेआम भारतीय टीम के कोच का किया समर्थन, हो गया बवाल
- सूंघने और जीभ के स्वाद में नहीं आता अंतर, HMPV और Covid-19 में है बहुत फर्क
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारत वापस लौटने पर Nitish Kumar Reddy का हुआ भव्य स्वागत, वायरल हुआ Video