जुबिन गर्ग की मौत के 3 महीने बाद एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट, हत्या को लेकर किया बड़ा खुलासा
जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में बड़ा अपडेट आया है. असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) शुक्रवार को गुवाहाटी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जुबिन की मौत को हुए आज ठीक तीन महीने पूरे हो गए हैं.
गुवाहटी: असम के सुपरस्टार गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में बड़ा अपडेट आया है. असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुक्रवार को गुवाहाटी के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जुबिन की मौत को हुए आज ठीक तीन महीने पूरे हो गए हैं.
जुबिन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में तैराकी के दौरान हुआ था. जुबिन उस समय सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए कल्चरल ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर गए थे. फेस्टिवल शुरू होने से एक दिन पहले 19 सितंबर को असम एसोसिएशन सिंगापुर के कुछ सदस्य उन्हें यॉट पर घुमाने ले गए. इसी दौरान समुद्र में स्विमिंग करते वक्त उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामला शुरू से ही संदिग्ध लगा.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पहले ही सबसे पहले इसे 'हत्या' करार दिया था. पिछले महीने उन्होंने कहा था, 'पहले दिन से यह मर्डर केस था. आरोपी श्यामकानू महंत, सिद्धार्थ शर्मा, अमृतप्रवा महंत और शेखर ज्योति गोस्वामी को हत्या के आरोप में जेल भेजा गया है.'
हत्या के आरोप भी जोड़े
असम पुलिस की एसआईटी, जुबीन की मौत के संबंध में आपराधिक जांच विभाग द्वारा दर्ज किए गए एक मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपराधिक साजिश, गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें हत्या के आरोप भी जोड़े गए हैं.
SIT ने सबूत भी जमा कराए
पुलिस ने मामला CID को सौंपा और फिर SIT बनाई गई. चार्जशीट में आपराधिक साजिश, लापरवाही से मौत कारित करना, गैर हत्या (IPC 302) जैसे गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. SIT ने कोर्ट में चार्जशीट के साथ सभी जरूरी दस्तावेज और सबूत भी जमा कराए हैं.
जुबिन गर्ग असम ही नहीं, पूरे पूर्वोत्तर के सबसे बड़े सितारे थे. उनकी एक आवाज पर लाखों लोग झूम उठते थे. उनकी अचानक मौत से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई थी. फैंस आज भी यकीन नहीं कर पा रहे कि उनका चहेता 'जुबिन दा' इस दुनिया में नहीं रहा. अब सभी की नजरें कोर्ट पर टिकी हैं. आने वाले दिनों में सुनवाई शुरू होगी और सच सामने आएगा कि आखिर उस दिन यॉट पर और समुद्र में हुआ क्या था.