'विनेश आप चैंपियन हो, देश का गौरव हो...', डिस्क्वालिफिकेशन के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Vinesh Phogat: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके लिखा है कि विनेश फोगाट चैंपियंस की चैंपियन हैं. मोदी का यह ट्वीट ओलंपिक के फाइनल मैच से विनेश के डिस्क्वालिफाई होने के बाद आया है. विनेश फाइनल मैच में पहुंच चुकी थीं और अगर वह जीत जातीं तो इस साल का पहला गोल्ड मेडल भी जीत सकती थीं.
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक 2024 के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई हैं. 50 किलोग्राम वर्ग में लगातार जीत हासिल करके फाइनल तक पहुंचीं विनेश का वजन ज्यादा पाया गया है. अब पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके उनका हौसला बढ़ाया है और कहा है कि वह चैंपियंस की चैंपियन हैं. बता दें कि विनेश के डिस्क्वालिफाई होने की वजह से अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने इसके बारे में इंडियन ओलंपिक असोसिएशन की अध्यक्ष पी टी ऊषा से बात की है और इस मुद्दे पर उनसे जानकारी मांगी है. साथ ही, उनसे यह भी पूछा है कि विनेश के मामले में और क्या विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने पीटी ऊषा से कहा है कि वह इस मामले से जुड़े सभी विकल्प तलाशे जाएं और विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने के खिलाफ कड़ा विरोध भी दर्ज कराएं.
'चुनौतियों का सामना करना तुम्हारी...'
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हो. आप देश का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो. आज का झटका दिल तोड़ने वाला है. मैं जैसी निराशा महसूस कर रहा हूं, काश उसे शब्दों में बयां किया जा सकता. मैं जानता हूं कि तुम वापसी करोगी. चुनौतियों का सामना करना तुम्हारी प्रकृति रही है. मजबूती से वापसी करना. हम सब तुम्हारे साथ हैं.'
बताते चलें कि सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को हराने के बाद विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं. हालांकि, अब उनके साथ-साथ भारत का भी कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. विनेश की मां ने कल उनसे बातचीत में यही कहा था कि बेटी गोल्ड जीतकर लाना है. विनेश के अयोग्य हो जाने से भारत के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को भी झटका लगा है और एक निराशा पसर गई है.