जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC भी पार करेंगे, कारगिल विजय दिवस पर राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक

Kargil Vijay Diwas: देश आज अपने शहीद सौनिकों की याद में कारगिल विजय दिवस मना रहा है. कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को याद करते हुए राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक. राजनाथ सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC भी पार करेंगे,

Imran Khan claims

नई दिल्ली: देश आज कारगिल विजय दिवस मना रही है. पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत कई नेताओं से इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. राजनाथ सिंह लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरा उन्होंने पाकिस्तान को सख्त संदेश दी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उस समय अगर हमने LoC को पार नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे. हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे.

पाकिस्तान को दो टूक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक देते हुए कहा कि युद्ध जीतने के बाद भी 26 जुलाई 1999 को हमारी सेना ने LoC को इसलिए पार नहीं किया क्योंकि भारत शांति का पक्षकार है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उस समय अगर हमने LoC को पार नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे. हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे. मैं इसे फिर से दोहराना चाहूंगा कि हम LoC पार कर सकते थे. हम LoC पार कर सकते हैं, और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे, मैं देशवासियों को इस बात का विश्वास दिलाता हूं.

ये भी पढ़ें: कारगिल के जांबाजों को सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि, भारतीय सेना ने दिया था अदम्‍य साहस का परिचय

गौरतलब है कि कारगिल युद्ध को देश की सबसे बड़ी और सबसे प्रमुख घटनाओं में से एक के रूप में याद किया जाता है. इसके अलावा यह युद्ध दुनिया में सबसे ऊंचाई पर लड़े गए युद्ध के तौर पर भी जाना जाता है. रत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में जम्मू-कश्मीर के कारदिल जिले में कारगिल युद्ध हुआ था. अपनी जान पर खेलकर कारगिल युद्ध जीतने वाले भारतीय सेना के वीर सपूतों की याद और उनके सम्मान में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. 

ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को कैसे चटाई थी धूल? पढ़ें युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें

India Daily