इन नामों पर चर्चा, राधाकृष्णन के सामने किसे उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाएगा विपक्ष?
उपराष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं' की बैठक होने वाली है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई है. जिसके बाद उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा सकता है. उम्मीदवारी को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है.
Vice President Election 2025 : एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो इंडिया ब्लॉक एक साझा उम्मीदवार मैदान में उतार सकता है.
उपराष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं' की बैठक होने वाली है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई है. जिसके बाद उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा सकता है. उम्मीदवारी को लेकर कई नामों पर चर्चा हो रही है.
तुषार गांधी के नाम की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक इनमें पूर्व इसरो वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई का नाम भी शामिल है, जिन्होंने चंद्रयान-1 परियोजना की अगुवाई की थी. मिलनाडु से डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा के नाम की भी चर्चा है. सूत्रों के अनुसार, तुषार गांधी का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि उनकी उम्मीदवारी महात्मा गांधी के अहिंसा और समावेशी विचारों को राष्ट्रीय मंच पर फिर से उजागर कर सकती है. तुषार गांधी जो एक लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, लंबे समय से सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करते रहे हैं. उनकी उम्मीदवारी को विपक्ष एक प्रतीकात्मक कदम के रूप में देख रहा है.
दलित बुद्धिजीवी उम्मीदवार
इसके साथ ही, इंडिया ब्लॉक महाराष्ट्र से एक दलित बुद्धिजीवी को उम्मीदवार बनाने पर भी विचार कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि विपक्ष इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई के रूप में प्रचारित करना चाहता है. बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होने वाला है और इसमें जीत के लिए 394 वोटों का बहुमत आवश्यक है. दोनों सदनों की संयुक्त ताकत 786 है जिसमें एनडीए को लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 129 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. इस संख्या बल के आधार पर राधाकृष्णन की जीत की संभावना प्रबल मानी जा रही है.