Aaj Ka Mausam 25 August 2025: दिल्ली-एनसीआर में कूल हुआ मौसम, यूपी-बिहार में भारी बारिश का कहर! जानें आपके शहर का हाल
Aaj Ka Mausam 25 August 2025: देशभर में मॉनसून की बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं यूपी और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
Aaj Ka Mausam 25 August 2025: दिल्ली-एनसीआर से लेकर केरल तक और उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक मॉनसून का असर लगातार देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने लोगों को राहत भी दी है और मुश्किलें भी बढ़ाई हैं. राजस्थान में भीषण बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिस कारण 13 जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है.
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले सात दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी रह सकती है. इसके अलावा 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पूरे दिन दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि इसके बाद कुछ दिनों तक बारिश का क्रम धीमा पड़ सकता है, जिससे उमस भरी गर्मी एक बार फिर लोगों को परेशान कर सकती है. विभाग ने बताया कि 29 और 30 अगस्त को प्रदेश में एक बार फिर मूसलाधार बारिश की संभावना है.
बिहार में मॉनसून का असर
बिहार में भी मॉनसून सक्रिय है और आज करीब 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि इसके बाद मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है.
उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश की आशंका
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कें बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रशासन लगातार प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चला रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आज उत्तराखंड के बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टेहरी और उत्तरकाशी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन का खतरा बना रहेगा.
प्रमुख शहरों का तापमान (24 अगस्त)
और पढ़ें
- बिग बॉस के घर में टक्कर देने पहुंचे आवेज दरबार, नगमा मिराजकर को लेकर सलमान के सामने ये क्या बोल गए?
- Bigg Boss 19 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'डेफिनेट' की हुई एंट्री! सलमान खान के शो में ये सितारा मचाएगा धमाल!
- अशनूर कौर ने बाइक पर सवार होकर ली Bigg Boss के घर में एंट्री, सलमान से बोलीं- चुनौती स्वीकार लेकिन मेरी एक कमजोरी है...