'खुद से कुछ नहीं कर पाते नवीन पटनायक, बिगड़ती तबीयत की जांच हम कराएंगे...', पीएम मोदी ने ओडिशा में किया वादा

Narendra Modi: पीएम मोदी ने आज ओडिशा की एक रैली में कहा कि 10 जून के बाद एक स्पेशल कमेटी बनाई जाएगी जो नवीन पटनायक की बिगड़ती तबीयत की जांच करेगी. उनका कहना है कि यह पता चलना बेहद जरूरी है कि इसमें किसी की साजिश तो नहीं है.

BJP X Handle
India Daily Live

कांपती आवाज, हिलते-डुलते हाथ और उन हाथों को संभालते पूर्व IAS अधिकारी वी के पांडियन. यह हाल है ओडिशा के मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (BJD) के मुखिया नवीन पटनायक का. नवीन पटनायक इस चुनाव में बीजेडी के चुनाव अभियान की अगुवाई तो कर रहे हैं लेकिन वह स्वस्थ नहीं दिख रहे हैं. असम के सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाए थे कि नवीन पटनायक को वी के पांडियन ने कैप्चर कर लिया है. अब पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि 10 जून के बाद एक स्पेशल कमेटी बनाई जाएगी और नवीन पटनायक की बिगड़ी हालत की जांच करवाई जाएगी.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओडिशा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने एक बार फिर दावा किया कि ओडिशा में इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा, 'आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल से नवीन बाबू की तबीयत लगातार गिरती जा रही है. जो लोग वर्षों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं, वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू अपने आप कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग यह भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.'

'बिगड़ती तबीयत के पीछे साजिश तो नहीं?'

ओडिशा के बालासोर की इस रैली में पीएम मोदी ने कहा, '10 जून को जब बीजेपी की सरकार बनेगी और ओडिया बेटी या बेटा शपथ लेगा, तब एक स्पेशल कमेटी बनेगी. यह कमेटी जांच करेगी कि एक साल में ही नवीन बाबू की तबीयत ऐसे खराब कैसे हो गई. जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के सामने लाएगी. ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है कि कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं?'

दरअसल, मंगलवार को एक रैली के दौरान देखा गया कि मंच से भाषण देते समय नवीन पटनायक का हाथ कांप रहा था. कैमरे की नजर से बचाने के लिए वी के पांडियन ने नवीन पटनायक का हाथ पकड़कर उसे पोडियम से छुपा दिया. हालांकि, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने यह वीडियो शेयर किया और कहा कि अब नवीन पटनायक नवीन बाबू को पूरी तरह से कंट्रोल कर चुके हैं. 

साए की तरह नवीन पटनायक के साथ रहते हैं पांडियन

इस चुनाव में देखा गया है कि नवीन पटनायक के साथ-साथ वी के पांडियन साए के साथ रहते हैं. IAS अधिकारी रहे पांडियन कुछ समय पहले ही बीजेडी में शामिल हुए थे. उन्हें ओडिशा में 5T का चेयरमैन बनाया गया है. पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि IAS अधिकारी के तौर पर वी के पांडियन ओडिशा सरकार में एक 'सुपर सीएम' की तरह काम करते रहे हैं. जब वह सिविल सेवा छोड़कर बीजेडी में शामिल हो गए तो इन आरोपों को और बल मिल गया था.