Pahalgam Terror Attack: 'हम तैयार हैं...' पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का बड़बोलापन, डर को छुपा रही बयानबाजी
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया और मीडिया में हलचल मची हुई है. पाकिस्तान ने इस घटना से खुद को अलग करते हुए कोई जिम्मेदारी नहीं ली है.
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की मीडिया और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. पाकिस्तान ने इस हमले से तुरंत पल्ला झाड़ते हुए खुद को इससे अलग बता दिया, लेकिन अंदरूनी डर ये है कि भारत कहीं जवाबी कार्रवाई न कर दे.
बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हमारा इस हमले से कोई संबंध नहीं है. पाकिस्तान हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है.'' हालांकि ये बयान भारत में लोगों को ज्यादा भरोसेमंद नहीं लगा.
सोशल मीडिया पर पाक नागरिकों की प्रतिक्रिया
वहीं पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने X पर लिखा, ''पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला शर्मनाक और निंदनीय है.''
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक यासिर मकबूल ने लिखा, ''इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. आतंकवाद कहीं भी हो, बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.''
दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल
बताते चले कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले की जांच में पाया है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकियों की भूमिका थी, साथ ही दो स्थानीय आतंकी भी इसमें शामिल थे. फिलहाल सेना इनकी तलाश में जम्मू-कश्मीर के जंगलों में ऑपरेशन चला रही है.
और पढ़ें
- Pahalgam Attack: एक्शन की तैयारी, राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों, NSA अजीत डोभाल के साथ की बैठक
- पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं! पहलगाम हमले के बाद भारतीय खिलाड़ी का पाक पर फूटा गुस्सा, BCCI से की खास अपील
- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरीं महबूबा मुफ्ती, कहा- 'यह हमला पूरे देश पर है'