Lok Sabha Elections 2024

"बेटियों के मान में चलो.....गरीबों के उत्थान में चलो....." पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर करारा हमला

Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी 1 अगस्त को कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'चलो जयपुर' कार्यक्रम का आयोजन किया है. उसके पहले पीएम मोदी ने ट्टीट के जरिए अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

Avinash Kumar Singh
LIVETV

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर BJP पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव की चुनावी कमान खुद बीजेपी आलाकमान ने संभाल रखी है. बीते दिनों पीएम मोदी ने राजस्थान दौरे के दौरान चुनावी रोडमैप तैयार कर दिया था. दरअसल राजस्थान बीजेपी 1 अगस्त को कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'चलो जयपुर' कार्यक्रम का आयोजन किया है. उसके पहले पीएम मोदी ने ट्टीट के जरिए अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

पीएम मोदी ने ट्टीट लिखा कि "करते हुए बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो,दलित सम्मान में चलो,किसान का दर्द भी सुनो,हुंकार भरो…कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है. जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है.  राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है"

राजस्थान BJP 1 अगस्त को कांग्रेस के राज में महिला अत्याचार,दलित अत्याचार,पेपर लीक प्रकरण,किसानों की जमीन नीलामी प्रकरण और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जयपुर सचिवालय का महा घेराव करेगी. 2024 लोकसभा चुनाव के पहले इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीजेपी हाईकमान ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर गहलोत सरकार राज्य सरकार को घेरने के साथ-साथ चुनावी मुद्दों को तय करने में जुटी हुई है. जिससे विधानसभा का रण फतह किया जा सकें. 

यह भी पढ़ें: क्या राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाएगी BJP, कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की तैयारी?