AQI

मुंबई: विरार में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से अब तक 15 लोगों की मौत, बचाव कार्य तेज

​​​​​​​Virar Building Collapse: बुधवार की रात विरार में एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था जिसके चलते अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक इस मामले पर क्या अपडेट है, चलिए जानते हैं.

Shilpa Srivastava

Virar Building Collapse: हाल ही में महाराष्ट्र के विरार में एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था. यह हिस्सा दूसरी इमारत पर गिरा था जिसके चलते अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि यह घटना बुधवार आधी रात की है, जब लगभग 12:05 बजे इमारत का एक हिस्सा ढह गया. अधिकारियों ने बताया कि इमारत कानूनी रूप से अप्रूव्ड नहीं थी और वसई विरार नगर निगम (VVMC) ने इसे अवैध घोषित कर दिया था.

इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. मरने वालों में एक महिला और उसका एक साल का बच्चा भी शामिल है. घायलों का इलाज चल रहा है. बता दें कि इमारत एक खाली चॉल पर गिरी. इससे आस-पास रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए. कई लोगों को अपने घरों से हाथ धोना पड़ा. सरकार ने बेघर परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर नामक एक नजदीकी हॉल में भेज दिया है. उन्हें भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता दी जा रही है.

20 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा है बचाव कार्य: 

इस बचाव कार्य को चलते 20 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. पहले बचावकर्मी मलबा हटाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि इलाका बहुत भीड़भाड़ वाला था. यहां तक मशीनों का पहुंचना काफी मुश्किल हो गया था. लेकिन बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए भारी मशीनें मंगवाई गई. 

7 मृतकों की हुई पहचान:

जिन लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 7 की पहचान कर ली गई है. उनके नाम आरोही जोविल (24), उनकी बच्ची उत्कर्षा (1), लक्ष्मण सिंह (26), दिनेश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38), अर्नव निवालकर (11) और पार्वती सपकाल हैं. कुछ लोग मलबे में मृत पाए गए, जबकि अन्य की अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा लैंड ओनर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. वीवीएमसी अधिकारी गिलसन गोंसाल्वेस ने कहा कि मलबा हटाने का काम जल्द से जल्द किया जा रहा है.