Vice Presidential Elections 2025: जल्द ही देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, चुनाव आयोग ने दिया बड़ा अपडेट
गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई यानि मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के खाली होने का नोटिफिकेशन जारी किया था. चुनाव आयोग के प्रेस नोट से साफ है कि जल्द ही चुनाव की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा.
देश में नए उपराष्ट्रपति की नियुक्ति को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बड़ी जानकारी दी. उसने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि नए उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग प्रारंभिक गतिविधियां पूरी करने के बाद जल्द ही चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा.
जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्वास्थ का हवाला देते हुए कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया. आपको पता ही होगा कि गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई यानि मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के खाली होने का नोटिफिकेशन जारी किया था. चुनाव आयोग के प्रेस नोट से साफ है कि जल्द ही चुनाव की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा.
दो साल पहले छोड़ा पद
धनखड़ ने कार्यकाल पूरा होने से दो साल पहले ही उपराष्ट्रपति पद छोड़ दिया है. ऐसे में जो भी आगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेगा, उसका कार्यकाल पूरे पांच साल का होगा कि न कि उनके बचे हुए कार्यकाल का बाकी हिस्सा. चुनाव आयोग के प्रेस नोट में बताया गया है कि वह आर्टिकल 324 के तहत उपराष्ट्रपति के निर्वाचन करता है. चुनाव की तारीखों से पहले हम कुछ चीजों पर काम रहे हैं.
'इलेक्टारेल कॉलेज कर रहे हैं तैयार'
चुनाव आयोग जिन चीजों पर काम कर रहा है, उसमें एक इलेक्टोरल कॉलेज तैयार करना है. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा के सांसदों जिनमें नामित सदस्यों को भी वोटिंग का अधिकार होता है. सबकी नजरें इस पर हैं कि एनडीए की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हैं, उसमें उच्च सदन के मौजूदा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, नीतीश कुमार, मनोज सिन्हा जैसे नाम प्रमुख है.
एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहुमत है. ऐसे में उनके लिए मतदान होने की स्थिति में भी जीत की पूरी संभावना है. हालांकि उनकी कोशिश विपक्ष को साथ लेकर सर्वसम्मति बनाने की होगी.