Udupi Math Mahant: 'जो संस्कृत नहीं जानते, वे स्वर्ग नहीं जा सकते', उडुपी मठ के महंत के बयान पर विवाद
Udupi Math Mahant: उडुपी मठ के महंत ने संस्कृत पर दिए बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग संस्कृत नहीं जानते, वे स्वर्ग नहीं जा सकते हैं. सुगुनेन्द्र तीर्थ स्वामीजी उडुपी स्थित पुथिगे मठ के 30वें मठाध्यक्ष हैं, जो माधवाचार्य की वैदिक परम्परा का पालन करते हैं, जिन्होंने द्वैत दर्शन को मान्यता दी थी.
Udupi Math Mahant: उडुपी के पुथिगे मठ के महंत सुगुनेन्द्र तीर्थ स्वामी ने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जो लोग संस्कृत नहीं जानते वे स्वर्ग नहीं जा सकते. रविवार को श्री कृष्ण महोत्सव के समापन पर बोलते हुए पुथिगे मठ के महंत ने कहा कि संस्कृत एक 'पवित्र' भाषा है जो सरल और सुंदर है तथा इसे आसानी से सीखा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि ये एक विश्व भाषा है और यह देवताओं की ओर से बोली जाने वाली भाषा भी है. सभी भाषाओं की उत्पत्ति संस्कृत से हुई है. यह न केवल भारतीय भाषाओं की बल्कि अंग्रेजी भाषा की भी उत्पत्ति है. इसलिए, जो लोग स्वर्ग जाना चाहते हैं, उन्हें संस्कृत भाषा सीखनी होगी.
केरल के राज्यपाल ने पूछा- हम किस भाषा का यूज करते हैं, जानना महत्वपूर्ण
जब पुथिगे मठ के महंत ने ये बातें कही, तब वहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ये जानना अधिक महत्वपूर्ण है कि हम किस भाषा का प्रयोग करते हैं, न कि किस भावना और अनुभूति के साथ हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
पुथिगे मठ के महंत के संस्कृत वाले बयान के बाद इंटरनेट पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता वड्डागेरे नागराजैया ने फेसबुक पर लिखा कि मैंने सिद्धगंगा मठ में अध्ययन करके संस्कृत सीखी और अब मैं स्वर्ग जाने के योग्य हूं. लेकिन मेरे माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों ने संस्कृत नहीं सीखी और जब वे नहीं होंगे तो मैं स्वर्ग जाने से इनकार करता हूं.