IND Vs SA

भूस्खलन, बाढ़ और तबाही का मंजर, जम्मू और उधमपुर में बारिश से 'जल प्रलय', टूट गए सारे पुराने रिकॉर्ड

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से वहां के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. खास कर उधमपुर में 24 घंटे तक हुई लगातार बारिश ने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. मूसलाधार बारिश की वजह से वहां के लोगों का आमजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Social Media
Shanu Sharma

Udhampur Rainfall: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से आम जीवन तहस-नहस हो गया है. लोगों को अपनी आम जरूरतों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधमपुर और जम्मू जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई रिकॉर्ड टूट गए है. मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन की घटना देखी गई है. वहीं बाढ़ का भी खतरा बना हुआ है. 

IMD ने बताया कि उधमपुर में 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. इसी के साथ बारिश के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 630 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो की पिछले रिकॉर्ड से लगभग दोगुनी है. इससे पहले 2019 में 343 मिमि बारिश दर्ज की गई थी. 

जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे प्रभावित 

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण कई सड़के बंद हो गई है, जिसकी वजह से तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. इसके अलावा भूस्खलन की वजह से बुधवार को कटरा में अर्धकुमारी के पास 34 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश से तबाही की कई घटनाएं भी सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है मानसून ने बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. कई सड़के और पुल ढ़ह गए, वहीं मोबाइल और बिजली के खंभे के भी गिरने की जानकारी मिली है. इन घटनाओं की वजह से कई इलाके मुख्य धारा से कट गए हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मौसम और हालात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुहंचाया गया है. 

सीएम अब्दुल्ला ने बताया हाल

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस हालात पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि लोगों को संचार व्यवस्था में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल में जियो के सिग्नल थोड़े बहुत आ रहे हैं, लेकिन वाई-फाई और ब्राउजिंग में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि एक्स और व्हाट्सएप को भी चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोगों की मदद के लिए सेना, एनडीआरएफ टीम और एसडीआरएफ टीम को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस भी प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य कर रही है.