' कुछ नहीं बस एक और नाटक', मोदी की माफी पर क्यों बरस पड़ी उद्धव सेना?

Maharashtra News:शिवाजी की मूर्ति गिर जाने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. पीएम मोदी ने इस दौरान एक कार्यक्रम में माफी मांगी है. पीएम मोदी की माफी पर उद्धव गुट की शिवसेना भड़क गई है. इस दल की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस पूरी योजना में भ्रष्टाचार किया गया है.

HBITS
India Daily Live

Maharashtra News: शिवसेना (UBT) ने इस सप्ताह की शुरुआत में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा माफी मांगे जाने पर उन पर निशाना साधा है.  शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मूर्ति गिरने की घटना को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव से पहले पीएम के प्रचार के लिए इसका उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया था.

प्रियंका ने आरोप लगाया कि पूरी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि राजकोट किले में शिवाजी की प्रतिमा के निर्माण से पहले उचित मंजूरी नहीं ली गई थी और सरकार अब इस घटना के लिए भारतीय नौसेना को दोषी ठहरा रही है. शिवसेना नेता ने एक्स पर लिखा कि चुनाव के लिए जल्दबाजी में मूर्ति बनाई गई.  मूर्ति प्रधानमंत्री के प्रचार के लिए बनाई गई थी. पूरी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार था.  कुछ मंजूरियाँ नहीं ली गईं. खुद को निर्दोष साबित करने और भारतीय नौसेना को दोषी ठहराने के लिए झूठ बोला गया.  यह माफी कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक हताशा का एक और कृत्य है.

पीएम मोदी ने मांगी घटना पर माफी 

यह घटना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले के दौरे के दौरान सोमवार को 35 फुट ऊंची प्रतिमा गिरने के लिए देवता छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके अनुयायियों से माफी मांगने के बाद हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वधावन बंदरगाह परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम या राजा नहीं हैं. हमारे लिए वे हमारे देवता हैं. आज मैं उनके चरणों में सिर झुकाता हूं और अपने देवता से क्षमा मांगता हूं.  प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आराध्य देव मानते हैं, मैं उनसे सिर झुकाकर क्षमा मांगता हूं, जिन्हें इस आराध्य देव से गहरी ठेस पहुंची है. मैं उनसे सिर झुकाकर क्षमा मांगता हूं, जिन्हें इस आराध्य देव से गहरी ठेस पहुंची है.  मेरे मूल्य अलग हैं.  मेरे लिए मेरे आराध्य देव से बढ़कर कुछ नहीं है.

शिवाजी की प्रतिमा पर घमासान

26 अगस्त को गिरी 35 फीट ऊंची शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री ने 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर किया. प्रतिमा के ढहने से महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान मच गया, क्योंकि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इसका अनावरण करने के लिए निर्माण में जल्दबाजी की. विपक्षी दलों ने प्रतिमा के ढहने के लिए हवा और मौसम की स्थिति को जिम्मेदार ठहराते हुए महायुति सरकार पर हमला किया और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग की.