AQI IMD

भारी पड़ गई चाकूबाजी, उदयपुर कांड के बाद आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर, कट गई बिजली

Udaipur News: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है. छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इस दौरान प्रशासन ने भी एक्शन लेते हुए आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.

Social Media
India Daily Live

Udaipur News: उदयपुर में चाकूबाजी घटना के आरोपी के घर को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में बने आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है. जिस दौरान बुलडोजर चल रहा था उस समय भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. कहा जा रहा है कि आरोपी का परिवार इस घर में रह रहा था. 

एक स्कूल में कक्षा 10 के छात्र को चाकू मारे जाने के बाद शुक्रवार से उदयपुर के कई हिस्सों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया था.  पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था.  हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि आरोपी हिरासत में है. दोनों छात्र नाबालिग हैं. 

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील 

उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि घायल छात्र के इलाज के लिए जयपुर से विशेष विमान से तीन डॉक्टरों की टीम भेजी गई है. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से इस घटना पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की. ​​शहर के भट्टियानी चोहट्टा इलाके में एक सरकारी स्कूल के बाहर हुई घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया.

जिले में लगाई गई धारा 163

इस घटना की जानकारी जैसी ही लोगों को पता चली, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई. भीड़ ने सड़कों पर खड़े वाहनों पर पथराव किया. इसके अलावा भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी. इससे क्षेत्र में अराजाकता फैल गई. हिंसा की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर शनिवार रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई है.