मुंबई में रिवर्स करते समय बस की चपेट में आने से 2 लोगों की कुचलकर मौत

बेस्ट अंडरटेकिंग के सूत्रों के अनुसार, बस रिवर्स करते समय बस स्टॉप के आसपास इंतजार कर रहे लोगों को कुचल गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस ने कथित तौर पर 10-12 लोगों को टक्कर मारी, जिनमें से 3 की मौत हो गई

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

मुंबई: कुर्ला में बीईएसटी बस दुर्घटना के ठीक एक साल बाद, एक और घातक दुर्घटना ने शहर को झकझोर दिया है. सोमवार रात करीब 10.05 बजे, भांडुप (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर बीईएसटी बस ने यात्रियों को कुचल दिया.

बेस्ट अंडरटेकिंग के सूत्रों के अनुसार, बस रिवर्स करते समय बस स्टॉप के आसपास इंतजार कर रहे लोगों को कुचल गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस ने कथित तौर पर 10-12 लोगों को टक्कर मारी, जिनमें से 3 की मौत हो गई. इस बार भी यह ओलेक्ट्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक बस बताई जा रही है.

पुलिस टीम मौके पर मौजूद

भांडुप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रही है. पवार ने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, कम से कम दो लोग बस के नीचे कुचल गए हैं."

बीएमसी को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस रिवर्स करते समय यात्रियों से टकरा गई. इसके बाद दमकल, पुलिस, बीईएसटी और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सूत्रों के अनुसार, पांच से छह लोगों के घायल होने की आशंका है.