काठमांडू जाने वाली इंडिगो की 2 उड़ानों को लैंडिंग की नहीं मिली परमिशन, आनन फानन में किया गया डायवर्ट

Nepal protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर भड़के हिंसक प्रदर्शनों ने देश को अशांति की आग में झोंक दिया है. संसद भवन और नेताओं के घरों में आगजनी, 19 लोगों की मौत और कर्फ्यू के बीच काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ है. कई भारतीय विमान या तो रद्द कर दिए गए या फिर लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा.

WEB
Kuldeep Sharma

Nepal protest: सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के फैसले ने नेपाल को भारी उथल-पुथल में डाल दिया है. सोमवार को राजधानी काठमांडू में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए, जिनमें ज्यादातर युवा थे. यह विरोध इतना उग्र हो गया कि इसे 'Gen Z का विद्रोह' कहा जाने लगा. पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़पों में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई, जबकि संसद भवन और नेताओं के घरों तक को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान काठमांडू का त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी धुएं के कारण प्रभावित हुआ और कई भारतीय विमानों को डायवर्ट करना पड़ा.

दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E1153 और मुंबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट 6E1157 को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते दोनों विमानों को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा. यहां ईंधन भरने के बाद दोनों फ्लाइट्स अपने-अपने शहर यानी दिल्ली और मुंबई लौटेंगी. आज काठमांडू के लिए फिलहाल कोई उड़ान संचालन नहीं हो रही है.

काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ी धुएं की राख

नेपाल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय गेटवे त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मंगलवार को दक्षिणी हिस्से से आने वाली फ्लाइट्स की लैंडिंग रोक दी गई. कारण था प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी से उठता घना धुआं. एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिसके चलते विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई. इस वजह से दिल्ली और मुंबई से काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स लखनऊ डायवर्ट कर दी गईं, जबकि एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू- दिल्ली रूट पर अपनी तीन उड़ानें रद्द कर दीं.