तमिलनाडु के शिवगंगा में सामने से टकराईं दो सरकारी बसें, 11 की मौत, 19 घायल
तमिलनाडु के शिवगंगा में रविवार को हुए एक भयानक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए.
तमिलनाडु के शिवगंगा में रविवार को हुए एक भयानक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. दो सरकारी बसें आमने सामने से टकरा गईं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहत टीमें सक्रिय हुईं और बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गईं. फिलहाल घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
कैसे हुआ हादसा
कुम्मनगड़ी से कुछ दूरी पर यह टक्कर उस समय हुई जब एक बस करैकुडी की ओर जा रही थी और दूसरी मदुरै की तरफ आ रही थी. तेज रफ्तार में चल रही दोनों बसें अचानक आमने-सामने से भिड़ गईं और जोरदार धमाका हुआ.
मौके पर मची अफरातफरी
टक्कर के बाद कई यात्री बसों के अंदर ही फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव शुरू किया और घायलों की मदद की व बसों में फंसे शवों को बाहर निकाला.
महिला ने विंडशील्ड से कूदकर बचाई जान
एक वीडियो में एक महिला को टूटी हुई विंडशील्ड के बीच से कूदकर जान बचाते देखा गया. दूसरी महिला घायल अवस्था में सड़क पर बैठी दिखाई दी, जिसके माथे से लगातार खून बह रहा था. कई यात्री सदमे में थे.
घायलों का इलाज जारी
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत बेहद नाज़ुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है. प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नजर रख रहा है.
जांच और यातायात व्यवस्था
हादसे के बाद सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि टक्कर की वास्तविक वजह का पता चल सके. राहत दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है.