menu-icon
India Daily

जम्मू में अलग-अलग मामलों में किडनैप की गईं दो लड़कियां सुरक्षित बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू में दो अलग-अलग घटनाओं में घर से अगवा की गईं दो लड़कियों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. इन मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Jammu recovered safely accused arrested
Courtesy: X

जम्मू, 4 फरवरी: जम्मू में दो अलग-अलग घटनाओं में घर से अगवा की गईं दो लड़कियों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. इन मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी को एक महिला ने दोमाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उत्तर प्रदेश के नब्युआ कल्लन निवासी सोनू कुमार, जो फिलहाल ग्रेटर कैलाश, जम्मू में रह रहा था, ने उनकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया है.

24 वर्षीय युवती का अपहरण

एक अन्य घटना में, 31 जनवरी को पौनी चक पुलिस चौकी में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि झारखंड के निवासी मोहम्मद अशफाक ने उनकी 24 वर्षीय बेटी को उनके घर से अगवा कर लिया है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दोनों आरोपी गिरफ्तार

शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने दोनों मामलों में विशेष टीमों का गठन किया और गहन जांच शुरू की. "तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों के चलते पुलिस ने दोनों लड़कियों को जम्मू-कश्मीर के बाहर से सफलतापूर्वक बरामद कर लिया." इसके साथ ही, आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

परिवार को सौंपा गया, जांच जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़कियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है." वर्तमान में, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस पूरे षड्यंत्र की तह तक पहुंचा जा सके.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)