Aaj Ka Mausam: 48 घंटे में तीन राज्यों में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत के 21 शहरों में शीतलहर से हड़कंप
उत्तर भारत में 7 जनवरी से तेज शीतलहर शुरू हो जाएगी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट, घना कोहरा और ठंड के साथ स्वास्थ्य, यात्रा और खेती पर असर होगा.
नई दिल्ली: उत्तर भारत में 7 जनवरी से सर्दियों का कहर बढ़ने वाला है. मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर और घना कोहरा छाएगा. तापमान में गिरावट के कारण कई शहरों में दिन के समय भी ठंड बनी रहेगी. दिल्ली में पहले ही ठंड का पहला दिन दर्ज हुआ है और वायु गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है. इस मौसम से स्वास्थ्य, यात्रा और कृषि प्रभावित हो सकते हैं.
उत्तरी भारत में तेज शीतलहर
मंगलवार रात से उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीतलहर का आगमन हुआ. कई शहरों में तापमान एक अंकीय अंक तक गिर गया. चुरू में 8.6°C, पटियाला में 9°C और दिल्ली, रोहतक, कोटा में 9.6°C दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह शीतलहर दिसंबर 2019 और 2024 के कठिन दौर जैसी हो सकती है. 8 से 16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में ठंड के दिन की स्थिति बनी रहेगी.
दिन में ठंड और घना कोहरा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिन के तापमान सामान्य से 4-8 डिग्री कम रह सकता हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाएगा. फॉग बेल्ट बरेली से बह्राइच तक फैलेगा, जिससे लखनऊ, अयोध्या, कानपुर नगर, कानपुर देहात और प्रयागराज में दृश्यता कम होगी. सुबह और देर रात यात्रा करते समय विशेष सावधानी की जरूरत है.
दिल्ली में पहला ठंडा दिन
दिल्ली में मंगलवार को मौसम विभाग ने पहला ठंडा दिन दर्ज किया. पालम और लोधी रोड में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5–6.4 डिग्री कम रहा. अधिकतम तापमान 15.7°C और न्यूनतम 7.6°C दर्ज किया गया. पालम में न्यूनतम तापमान 6.5°C रहा. नमी अत्यधिक रही और सुबह 100 प्रतिशत तक पहुंची. दिल्ली में बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी है, और ठंड के दिन की स्थिति जारी रहेगी.
बाकी भारत का मौसम
जहां उत्तरी और मध्य भारत में ठंड बढ़ रही है, वहीं दक्षिणी और तटीय राज्यों में बादल और हल्की बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होगी, जबकि 9-10 जनवरी को बारिश तेज होने के आसार हैं. राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुजरात के अधिकांश हिस्से 7 जनवरी को शुष्क रहेंगे. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि 7 जनवरी से ठंड का लंबा और गंभीर दौर शुरू हो रहा है, जिसका असर स्वास्थ्य, यात्रा और कृषि पर पड़ेगा.