ओडिशा के मयूरभंज में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत

यह हादसा रानी बांध के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-220 पर हुआ, जहां कुछ ही पलों में खुशियां मातम में बदल गईं. हादसे में मारे गए युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

pinterest
Sagar Bhardwaj

ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है. रायरंगपुर टाउन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा रानी बांध के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-220 पर हुआ, जहां कुछ ही पलों में खुशियां मातम में बदल गईं.

 तेज रफ्तार और ओवरटेक बना हादसे की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘श्री दुर्गा’ नामक एक यात्री बस रायरंगपुर से जशीपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने की दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक तेज गति बाइच चला रहे थे और एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सामने से आ रही बस से टकरा गई.

बस ने तीनों को कुचला

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े. मोटरसाइकिल समेत तीनों युवक बस के नीचे आ गए और कुचल गए. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया.

 पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही रायरंगपुर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से बस और मोटरसाइकिल को हटवाया और शवों को बाहर निकाला. इसके बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी.

 जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करना दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार से बचें.