Bomb threat: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी

Thiruvananthapuram Airport Bomb Threat: रविवार को तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया.

social media
Anvi Shukla

Thiruvananthapuram bomb threat: रविवार 27 अप्रैल को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. जैसे ही यह सूचना मिली है, सुरक्षा अधिकारी तुरंत अलर्ट हो गए. एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि धमकी मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. सभी टर्मिनलों की गहन जांच की जा रही है.

बता दें कि इस धमकी से एक दिन पहले भी राज्य की राजधानी त्रिवेंद्रम के कई होटलों को बम की धमकी दी गई थी. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड के साथ मिलकर कई होटलों में तलाशी अभियान चलाया था.

निकली फर्जी धमकी

सभी होटलों की जांच के बाद यह सामने आया कि कहीं भी कोई विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस ने पुष्टि की कि ये सभी धमकियां फर्जी थीं और घबराने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ दिनों में केरल में कई जगहों पर ईमेल से बम धमकी भेजी गई है. जिला कलेक्ट्रेट, राजस्व विभागीय कार्यालयों और यहां तक कि केरल हाईकोर्ट को भी निशाना बनाया गया. हर जगह जांच के बाद पाया गया कि कोई असली खतरा नहीं था.

सुरक्षा बढ़ाई गई

लगातार आ रही धमकियों को देखते हुए पूरे त्रिवेंद्रम शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...