AQI

गठतंत्र दिवस से एक दिन पहले सेना के कैंप में आतंकियों ने बरसाई गोलियां, हाई अलर्ट पर J&K

Terrorist attack on army camp in Kathua of Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के कैंपर आतंकी हमले की खबरे सामने आई है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Terrorist attack on army camp in Kathua of Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आतंकी घटना की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में देर रात सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सेना सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. संभावित आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेना और अर्धसैनिक बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है. 24 जनवरी को BSF के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर को लेकर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. 

गणतंत्र दिवस को लेकर की जा रही तलाशी में सुरक्षाबलों ने एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,  एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. 

गणतंत्र दिवस को लेकर की जा रही तलाशी में सुरक्षाबलों ने एक यूबीजीएल, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,  एक आईईडी ट्रिगरिंग उपकरण और एक टूटी हुई मैगजीन, दस एपीआई 7.62 राउंड, एक पिस्तौल मैगजीन, एक पिस्तौल राउंड, सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. इससे पहले पुंछ जिले में बुधवार को LOC से पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर एक घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को सेना ने मार गिराया था. पाकिस्तान का यह ड्रोन मेंढर सेक्टर में बॉर्डर पर कई मिनट तक हवा में उड़ता रहा था. 

कश्मीर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह यहां बक्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और स्टेडियम के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ के गेटों पर सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए गए हैं.