तेलंगाना में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर झील में समाई, 5 ने तोड़ा दम; पुलिस को शराब पीकर गाड़ी चलाने का शक

तेलंगाना पुलिस का कहना है कि यह हादसा ओवरस्पीडिंग और नशे में गाड़ी चलाने के कारण हो सकता है. पुलिस अधिकारियों ने इस हादसे के बाद नागरिकों को जागरूक करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह के दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

X@shahzan_md
Mayank Tiwari

Telangana News: तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार (7 दिसंबर) की सुबह एक कार झील में गिर गई. जहां इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. यह हादसा उस समय हुआ जब कार नियंत्रण खो बैठी और एक झील में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 5 शवों को गाड़ी से बाहर निकाला. जबकि, गंभीर रुप से घायल शख्स को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 7 दिसंबर यानी शनिवार की सुबह भूदान पोचमपल्ली उप-विभाग के जलालपुर इलाके में हुई. कार से छह लोगों का एक समूह हैदराबाद से भूदान पोचमपल्ली जा रहा था. लोकल रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार से चल रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर झील में समा गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, मृतकों की पहचान हैदराबाद के LB नगर इलाके के निवासी के रूप में की गई है.

जानिए पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

इस हादसे में स्थानीय पुलिस का कहना है कि ये लोग नशे में थे और रात को अपने घरों से निकले थे. जहां पर वे सुबह-सुबह ताजे ताड़ी का सेवन करने के लिए जलालपुर गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इन लोगों ने गाड़ी चलाने से पहले कितनी शराब का सेवन किया था.

शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने मृतकों के शवों को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वामसी (23), दिग्नेश (21), हर्ष (21), बालू (19) और विनय (21) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान मणिकांत (21) के रूप में हुई है। सभी हैदराबाद के रहने वाले थे