Teen With Sword Arrested: मुंबई की सड़क पर तलवार से दहशत मचाने वाले नाबालिग पर पुलिस ने कसी नकेल, किया गिरफ्तार

Teen With Sword Arrested: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किशोर को वाहनों के कांच तोड़ते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Social Media
Babli Rautela

Teen With Sword Arrested: मुंबई के भांडुप इलाके में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान खींचा, जब एक 16 साल के किशोर ने तलवार के साथ बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) बस, एक ऑटोरिक्शा और पानी के टैंकर में तोड़फोड़ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किशोर को वाहनों के कांच तोड़ते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें की यह घटना भांडुप के मिनिलैंड सोसाइटी टैंक रोड पर दोपहर के समय घटी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 16 साल का किशोर तलवार लहराते हुए बेस्ट बस के कांच के पैनल तोड़ रहा है. इसके बाद उसने पास खड़े एक ऑटोरिक्शा और पानी के टैंकर को भी निशाना बनाया. घटना के समय बस में यात्री सवार थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई.

तलवार से तोड़फोड़  करने वाला लड़का गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस तोड़फोड़ से बेस्ट बस को लगभग 70,000 रुपये का नुकसान हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'युवक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बेस्ट बस के कांच तोड़ दिए, जिससे 70,000 रुपये का नुकसान हुआ. घटना के समय बस में यात्री सवार थे.' 

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किशोर का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. पीटीआई के हवाले से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह किशोर पहले तीन मौकों पर कानून का उल्लंघन कर चुका है. हालांकि, इस तोड़फोड़ के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने किशोर के खिलाफ बेस्ट बस, ऑटोरिक्शा और पानी के टैंकर को नुकसान पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया है और गहन जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें किशोर की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना दिया है. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि एक किशोर इतनी हिंसक और विध्वंसकारी गतिविधि में कैसे शामिल हो सकता है. पुलिस अब इस वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर रही है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके.