थीम पार्क में बीच आसमान में ही लटक गया झूला, लोगों में मची चीख पुकार, वीडियो वायरल

इस घटना ने थीम पार्क में मौजूद अन्य विजिटर्स और फंसे हुए लोगों के परिजनों में दहशत फैला दी. हालांकि एक घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

Imran Khan claims

चेन्नई के नजदीक एक थीम पार्क में मंगलवार की शाम एक शानदार राइड उस समय डरावने अनुभव में बदल गई, जब एक राइड में तकनीकी खराबी के कारण 36 लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, हवा में फंस गए. यह हादसा उस समय हुआ जब विजिटर्स एक रोमांचक राइड का आनंद ले रहे थे, लेकिन अचानक राइड रुक गई, जिससे सभी यात्री हवा में ही लटक गए.

सभी को सुरक्षित बचाया गया
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई. करीब डेढ़ घंटे तक चले एक जटिल बचाव अभियान में सभी 36 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जिला अग्निशमन अधिकारी लोगनाथन ने बताया, "हम दो स्काई लिफ्ट्स की मदद से सभी 36 लोगों, जिनमें 20 पुरुष और 16 महिलाएं शामिल थीं, को सुरक्षित बचा पाए. सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं."

लोगों में फैली दहशत
इस घटना ने थीम पार्क में मौजूद अन्य विजिटर्स और फंसे हुए लोगों के परिजनों में दहशत फैला दी. हालांकि, बचाव दल की त्वरित कार्रवाई और कुशलता ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. थीम पार्क प्रशासन ने तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का वादा किया है.

सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना थीम पार्कों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि नियमित रखरखाव और कठोर सुरक्षा जांच ऐसी दुर्घटनाओं को रोक सकती है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि राइड की तकनीकी जांच पूरी होने तक इसे बंद रखा जाएगा.

India Daily