Bigg Boss 19

Gujarat School Controversy: 'तेल क्यों नहीं लगाकर आई, ब्लेड लेकर आओ...', गुजरात के दो स्कूलों में टीचर ने छात्राओं के काट दिए बाल

Gujarat School Controversy: छात्र की मां, अंजलिबेन गंधा, स्कूलों में सजा देने की व्यापक संस्कृति की आलोचना करती हैं. उन्होंने कहा, 'स्कूल में बच्चों को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर सजा दी जाती है.'

Gemini and pinterest
Reepu Kumari

Gujarat School Controversy: जामनगर के स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल में मंगलवार सुबह आरोपी शिक्षिका ने एक छात्रा के बाल ब्लेड से काट दिए. वजह बताई गई कि उसने बालों में तेल नहीं लगाया था. घटना के बाद, उसके माता-पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आधिकारिक कार्रवाई की.

स्कूल को पहले भी विवादों का सामना करना पड़ा है, और इस नवीनतम मामले ने परिसर में अनुशासनात्मक प्रथाओं की ओर पुनः ध्यान आकर्षित किया है.

आरोप 

छात्र की मां, अंजलिबेन गंधा, स्कूलों में सज़ा देने की व्यापक संस्कृति की आलोचना करती हैं. उन्होंने कहा, 'स्कूल में बच्चों को अक्सर छोटी-छोटी बातों पर सजा दी जाती है. अगर कोई बच्चा किताब भूल भी जाए, तो उसे 100 उठक-बैठक करवाई जाती है. हमारे बच्चे इतने डरे हुए हैं कि उन्हें स्कूल के नाम से ही डर लगता है.'

इसी तरह की शिकायत नवानगर सरकारी हाई स्कूल से भी दर्ज की गई, जहां एक शिक्षक ने कथित तौर पर समान परिस्थितियों में एक छात्र के बाल काट दिए.

शिक्षा निदेशक ने क्या कहा?

स्वामीनारायण गुरुकुल की शिक्षा निदेशक शशिबेन दास ने बर्खास्तगी की पुष्टि की. 'जब स्कूल की छुट्टी हुई, तब मैं काम से बाहर थी. प्रिंसिपल ने आकर मुझे यह बताया. हम अपने बच्चों को बाल लंबे नहीं रखने देते, और अगर वे बाल नहीं कटवाते, तो हम उनके माता-पिता को चेतावनी भी देते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने बच्चे के बाल काट दिए थे, इसलिए हमने उसे बर्खास्त कर दिया. बाकी सभी शिक्षकों के साथ एक बैठक की गई और सभी को इसकी जानकारी दी गई.

एक और मामला 

जिला शिक्षा अधिकारी विपुल मेहता ने मीडिया को बताया, 'आज जामनगर के दो स्कूलों से बच्चों के अभिभावकों से जुड़ी शिकायतें मिली हैं. दोनों ही मामलों में शिकायत बच्चों के बाल काटने से संबंधित है. अन्य स्कूलों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सूचना जारी कर दी गई है और दोनों स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.' शिक्षा विभाग ने दोनों मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है.