menu-icon
India Daily

आंध्र प्रदेश में टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच में लगी भीषण आग, एक की मौत; वीडियो में देखें भयावह मंजर

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के तीन कोचों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई. समय पर ट्रेन रोकने से बड़ा हादसा टल गया और बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
आंध्र प्रदेश में टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच में लगी भीषण आग, एक की मौत; वीडियो में देखें भयावह मंजर
Courtesy: @KP_Aashish x account

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में सोमवार तड़के टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगने की बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आई है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के दो कोच आग की चपेट में आ गए थे. घटना अनकापल्ली जिले के एलामंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुई है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब एक बजे हुई. ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम की ओर जा रही थी. इसी दौरान लोको पायलट ने एक कोच से आग की लपटें उठती देखीं. इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोका गया और अधिकारियों को सूचना दी गई.

रेलवे अधिकारियों ने क्या बताया?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग सबसे पहले बी1 कोच में लगी. कुछ ही देर में आग पास के एम1 और बी2 कोच तक फैल गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनों प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया. इससे आग को बाकी डिब्बों में फैलने से रोक लिया गया.

किस कोच में कितने यात्री थे मौजूद?

घटना के समय प्रभावित कोचों में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. अधिकारियों के अनुसार एक कोच में 82 यात्री और दूसरे कोच में 76 यात्री मौजूद थे. आग लगते ही अफरा तफरी मच गई लेकिन रेलवे स्टाफ और स्थानीय लोगों की मदद से अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बाद में जब दमकल और रेलवे टीम ने जले हुए कोच की जांच की तो बी1 कोच से एक शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है. आग की चपेट में आने से बी1 कोच पूरी तरह जल गया था. एम1 और बी2 कोच भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए.

कैसी है वहां की स्थिति?

रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृतक के अलावा सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद ट्रेन के संचालन पर कुछ समय के लिए असर पड़ा लेकिन स्थिति सामान्य होने पर यातायात बहाल कर दिया गया.

कैसे लगी आग?

रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं. आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है.