तमिलनाडू: सीएम स्टालिन के घर और राजभवन को मिली बम से उड़ाने की धमकी!

MK Stalin House Bom Threat: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के आवास और राजभवन में बम की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह चेन्नई में सुरक्षा बढ़ा दी गई. हालांकि, यह धमकी बाद में बेबुनियाद निकली.

Shilpa Srivastava

MK Stalin House Bom Threat: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के घर और राजभवन में बम की उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद चेन्नई में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वो मौके पर पहुंच गए.  अलर्ट के बाद, बॉम्ब स्क्वाड, स्निफर डॉग और वरिष्ठ पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और जगह की अच्छे से तलाशी ली. जब दोनों जगह पर चेक किया गया कि विस्फोटक कहां रखें हैं, तो यह खबर झूठी निकली.

पुष्टि कर बताया गया कि ये धमकियां झूठी थीं और वहां किसी भी तरह के विस्फोटक नहीं मिले. हालांकि, अलवरपेट स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास और राजभवन स्थित राज्यपाल के आवास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कॉल कहां से आई थी. झूठी चेतावनी फैलाने वालों की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं.

लगभग हर रोज आती हैं ऐसी धमकियां-DGP:

पुलिस ने बताया कि डीजीपी और अन्य अधिकारियों को इस तरह की धमकियां लगभग रोजाना आती हैं. शुक्रवार सुबह, ऐसे ही एक ईमेल में दावा किया गया था कि अलवरपेट स्थित मुख्यमंत्री आवास, गिंडी स्थित राज्यपाल आवास, कोट्टिवाक्कम स्थित विजय आवास, तेयनामपेट स्थित त्रिशा आवास और टी. नगर स्थित कमलालयम समेत 10 जगहों पर बम रखे गए हैं. 

जब लोकल पुलिस ने इस खबर की जांच करने के लिए इन जगहों की तलाशी ली तो उन्हें कोई विस्फोटक नहीं मिला. अभिनेत्री त्रिशा के आवास पर, बीडीडीएस विशेषज्ञों और तेयनामपेट पुलिस ने उस समय जांच की जब वह घर पर ही मौजूद थीं.