menu-icon
India Daily

तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो बसों की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो प्राइवेट बसों की आमने सामने टक्कर से छह लोगों की मौत और पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक बस के तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जाने की आशंका जताई गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Buses collide India daily
Courtesy: Grok AI

तेनकासी: तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार यानी आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इदैकल गांव के पास दो प्राइवेट बसों की आमने सामने से टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पचास से ज्यादा यात्री घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बड़ी बचाव कार्रवाई शुरू की. दोनों बसों में कुल पचपन लोग सवार थे. हादसा इतना जोरदार था कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह टूट गए.

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस तेज रफ्तार में थी तभी सामने से तेनकासी से कोविलपट्टी की ओर जा रही दूसरी बस सीधे इससे टकरा गई. टक्कर के बाद कई यात्री बस के अंदर फंस गए. फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे रहे. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अस्पताल अधिकारियों ने क्या बताया?

अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि घायलों में कई लोगों को हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. कई यात्रियों की हालत नाजुक है और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. हादसे में घायल सभी यात्रियों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की कई टीमें इलाज में लगातार लगी हैं.

जांच में क्या आया सामने?

पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि केसर बस का चालक तेज गति से बस चला रहा था. पुलिस को शक है कि लापरवाही और तेज रफ्तार ही इस टक्कर का मुख्य कारण है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान खंगाल रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके.

घायलों के परिजनों के लिए बनाया हेल्पडेस्क

तेनकासी और आसपास के क्षेत्रों में इस हादसे के बाद माहौल गमगीन है. कई परिजन अस्पतालों के बाहर अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने घायलों के परिजनों के लिए हेल्पडेस्क बनाया है ताकि उन्हें जानकारी और सहायता दी जा सके. पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  स्थानीय लोगों ने सरकार से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है.