बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार को बड़ा झटका, समझें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों खारिज कर दी पुर्नविचार याचिका
Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस मामले में गुजरात सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा दायर की गई पुर्नविचार याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें टिप्पणियों को हटाने की मांग की गई थी.
Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को गुजरात सरकार द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अदालत के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी. 2002 में हुए गुजरात में दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ बलात्कार और उसके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या के 11 दोषियों को दी गई छूट को रद्द करते हुए राज्य के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की गई थीं. इन टिप्पणियों को हटाने के लिए गुजरात सरकार ने पुर्नविचार याचिका दायर की थी जिसे एससी ने खारिज कर दी है.
न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुयान की पीठ ने समीक्षा याचिका को खुली अदालत में सूचीबद्ध करने के आवेदन को भी खारिज कर दिया है.
याचिका में गुजरात सरकार ने की थी ये मांग
गुजरात सरकार ने याचिका दायर करके मामले में दोषियों को समय से पूर्व की गई रिहाई के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों को अनुचित बताते हुए हटाने का अनुरोध किया था. सरकार की ओर से कहा गया था कि 8 जनवरी को दिया गया फैसला त्रुटिपूर्ण था. इस फैसले में राज्य को अधिकार को हड़पने का दोषी ठहराया गया था.
15 अगस्त 2022 को दोषियों को किया गया था रिहा
गुजरात में हो रहे दंगों के दौरान 3 मार्च 2002 कोदाहोद के रंधिकपुर गांव में 11 लोगों ने 5 महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया था. दंगाइयों ने उनकी 3 साल की बेटी समेत उनके परिवार के 7 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था.
इस मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन गुजरात सरकार ने 15 अगस्त 2022 को दोषियों को रिहा कर दिया था. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के इस फैसले को पलट दिया था और गुजरात सरकार पर टिप्पणी की थी. इसी साल 8 जनवरी को कोर्ट ने दोषियों को फिर से जेल भेज दिया था. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए था कि यह राज्य सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है. इसी टिप्पणी को गुजरात सरकार ने वापस लेने के लिए याचिका दायर की थी.
और पढ़ें
- देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में किया धुआंधार विकास, राज्य हित मे किया शानदार काम, विपक्ष हो गया परेशान
- 'हिंदी में होनी चाहिए बातचीत', आतंकी यासीन भटकल को मां से वीडियो कॉन्फेंसिग के जरिए बात करने के लिए कोर्ट ने दी इजाजत
- 'पक्षपात करती है CBI', MUDA स्कैम के बीच कर्नाटक सरकार ने एजेंसी से छीना ओपन कंसेंट