सुनेत्रा पवार ने ली महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ, 3 दिन पहले विमान हादसे में पति 'अजित दादा' की हुई थी मौत
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सुनेत्रा पवार के पति अजित पवार की तीन दिन पहले विमान हादसे में हुई मौत के बाद महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम का पद खाली हो गया था.
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सुनेत्रा पवार के पति अजित पवार की तीन दिन पहले विमान हादसे में हुई मौत के बाद महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम का पद खाली हो गया था. 62 वर्षीय सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले आज सुबह सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया था. पार्टी नेता छगन भुजबल ने उनका नाम प्रस्तावित किया था वहीं पार्टी के नेता दिलीप पाटिल व अन्य विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया था.
अजित पवार की विमान हादसे में मौत
तीन दिन पहले अजित पवार की बारामती जाते समय एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. उनका विमान बारामती कस्बे में एक हवाई पट्टी के पास लैंड करने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. अजित पवार समेत विमान में बैठ सभी 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कैसे हुआ इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक यूनिट और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इस घटना की जांच कर रही है.
2023 में चाचा से अलग हो गए थे अजित पवार
साल 2023 में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर पार्टी के कई विधायकों के साथ महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे. उनके इस कदम से एनसीपी में फूट पड़ गई और एनसीपी दो धड़ों में बंट गई. हालांकि एनसीपी के दोनों गुटों ने इस महीने की शुरुआत में पुणे और पिंपरी-चिंचवड में नगरपालिका चुनाव गठबंधन में लड़ा था.
वहीं सुनेत्रा पवार ने 2024 में बारामती से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह अपनी भाभी सुप्रिया सुले से हार गई थीं. हालांकि जून 2024 में वह राज्यसभा की सदस्य बनीं.
फिर एक साथ होंगे दोनों गुट
राजनीति में जोड़-तोड़ का खेल चलता ही रहता है. अजित पवार की मौत के साथ ही एक बार फिर से एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की बातचीत चल रही है. सुनेत्रा पवार ने शनिवार को कहा था कि अजित पवार एनसीपी के गुटों का विलय चाहते थे.
सूत्रों की मानें तो दोनों गुटों के विलय को लेकर अजित पवार के साथ 16 और 17 जनवरी तक बातचीत चली थी, इसके बाद तय हुआ था कि विलय की औपचारिक घोषणा 12 फरवरी को की जाएगी. वहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा अजित पवार के परिवार और एनसीपी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेगी.