उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल टूटी, 36 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक टनल में भूस्खलन हुआ है. टनल में 36 मजदूर फंस हुए हैं. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है

Imran Khan claims

नई दिल्ली: दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक टनल में भूस्खलन हुआ है. टनल में 36 मजदूर फंस हुए हैं.  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग का निर्माण भी हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है. 

बताया जा रहा है कि टनल के अंदर 40 से ज्यादा मजूदर काम कर रहे थे. जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इस हादसे की पुष्टि की है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं.

 

India Daily