आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में टिकट लेने के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Tirupati temple stampede: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास बुधवार को भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई.

x
Garima Singh

Tirupati temple stampede:आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास बुधवार को भगदड़ मचने से 6 की मौत हो गई. वैकुंठद्वार सर्वदर्शन टोकन के वितरण के दौरान तिरूपति के विष्णु निवासम में ये घटना घटी. यह घटना तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए दौड़ पड़े, जिससे भीषण भगदड़ मच गई.