Mumbai: चॉकलेट बॉक्स में छिपाए 16 ज़िंदा सांप, एयरपोर्ट पर धरा गया तस्कर

मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस और कस्टम विभाग की सतर्कता से एक विदेशी व्यक्ति को सांपों की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. उसके बैग से 16 ज़िंदा सांप बरामद हुए, जिन्हें कपड़े में लपेटकर छिपाया गया था. आरोपी ने कबूला कि उसे इस काम के लिए मोटी रकम दी गई थी.

WEB
Kuldeep Sharma

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था. शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके बैग में 16 ज़िंदा सांप मिले, जिन्हें अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था.

सांपों के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुडमैन लिनफोर्ड लियो के रूप में हुई है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, लियो ने सांपों को अलग-अलग पाउच में रखकर उन्हें रबड़ और धागों से बांधा हुआ था. इतना ही नहीं, ये पाउच उसने चॉकलेट के डिब्बों और पुराने कपड़ों में छिपा दिए थे, ताकि सुरक्षा जांच को धोखा दिया जा सके. ग्रीन चैनल से बाहर निकलने के प्रयास में ही वह अधिकारियों की नजर में आ गया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया.

बैग से निकले 16 ज़िंदा सांप

जब लियो के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पांच होंडुरन मिल्क स्नेक, दो गार्टर स्नेक, दो केन्याई सैंड बोआ, एक बैंडेड कैलिफोर्निया किंग स्नेक, पांच राइनोसेरस रैट स्नेक और एक एल्बिनो रैट स्नेक पाए गए. वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो (WLCB) ने भी इन प्रजातियों की पुष्टि की है. ये सांप CITES की संरक्षित सूची में तो नहीं हैं, लेकिन बिना जरूरी दस्तावेज़ों के इनकी तस्करी गैरकानूनी है.

पैसों के लालच में बना तस्कर

पूछताछ में लियो ने बताया कि उसे इन सांपों की तस्करी के लिए लाखों रुपये दिए गए थे. फिलहाल पुलिस और कस्टम विभाग आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन सांपों को भारत में किसे डिलीवर किया जाना था और तस्करी के पीछे कौन सा गिरोह है.