VIDEO: सीमा हैदर के शौहर ने पहलगाम हमले पर किया पाकिस्तान का बचाव, पत्नी को सजा और बच्चों की वापस भेजने की क्यों की मांग?

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है. इस बीच, ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को पाकिस्तान भेजने की मांग की है.

Imran Khan claims
Social Media

Pakistan Ghulam Haider On Pahalgam Attack: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर 37 मिनट का वीडियो डालते हुए कहा, ''मोदी सरकार ने वीजा लेकर आए पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश दिया है, लेकिन अवैध तरीके से आई सीमा हैदर पर कोई ऐक्शन नहीं हो रहा.'' उन्होंने मांग की कि सीमा को जेल में डाला जाए और उसके चारों बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाए.

बिना वीजा घुसने वालों को मिल रहा फायदा?

बता दें कि गुलाम हैदर ने कहा कि अगर वीजा लेकर आए पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा जा रहा है, तो बिना वीजा आई सीमा हैदर को क्यों छोड़ा जा रहा है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''ऐसे में तो यह संदेश जाएगा कि भारत में बिना वीजा घुसना फायदेमंद है, मीडिया भी तवज्जो देगी और आराम से रखा जाएगा.''


बच्चों के लिए भी मांगी नागरिकता या वापसी

वहीं गुलाम हैदर ने आगे कहा कि अगर सीमा के बच्चों को भारत की नागरिकता दी जा रही है, तो पहले उनके असली पिता यानी गुलाम हैदर को भी नागरिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके मासूम बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं और उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए.

पहलगाम हमले पर दुख तो जताया, पर पाकिस्तान का बचाव भी किया

इसके अलावा, गुलाम हैदर ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया लेकिन पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा, ''हमें भी अफसोस है लेकिन बिना सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगाना सही नहीं.'' उन्होंने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया भाईचारे को खराब करने का काम कर रही है. गुलाम ने आगे कहा, ''जब तक ठोस सबूत नहीं होते, तब तक किसी पर आरोप लगाना नुकसानदायक हो सकता है.''

India Daily