BJP National Convention: दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. आज राष्ट्रीय अधिवेशन दूसरा दिन है. अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए देश को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था 1.7 ट्रिलियन की थी और अगले 10 सालों में हमारी सरकार ने इसे 3.7 ट्रिलियन तक पहुंचा कर 11वें नंबर से चौथे नंबर पर ला खड़ा किया. कांग्रेस ने 60 सालों में देश को जो विकास नहीं दिया वो हमने प्रयासों से महज 10 साल में कर दिया क्योंकि हम कांग्रेस की तरह देश को बांटने की जगह उसे विकसित करने कैसे बनाएं, इस पर ध्यान देते हैं.
पीएम मोदी 11,500 भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता साल के 24 घंटें देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई उर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नये जोश के साथ काम करने का है. हमें सबका विश्वास हासिल करना है. सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटे भी भाजपा को ही मिलेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि एक बार बड़े नेता मुझे मिले, मेरे दूसरे कार्यकाल में बोले मोदी जी पीएम बन गए, ये बड़ी बात है आपने संगठन का भी काम लिया मुख्यमंत्री रहे. आपने इतना काम कर लिया, अब आराम करो मैंने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं. हम छत्रपति शिवजी राव को मानने वाले लोग हैं. वे जब राज बन गए तो बैठे नहीं, उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. उनसे प्रेरणा लेकर मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं.
जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है।
— BJP (@BJP4India) February 18, 2024
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है।
गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है।
7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है।
7 दशक के इंतजार के… pic.twitter.com/TiDSfGZ3mk
भाजपा सरकार का तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं अपनी घर की चिंता करता, आज करोड़ों के गरीबों के घर नहीं बना पाता. मैं देश के करोड़ों छात्रों के लिए जूझता रहता हूं. देश के करोड़ों युवाओ, बहनों, गरीबों का सपना ही मोदी का संकल्प है. इस संकल्प की पूर्ति के लिए हम सब सेवा भाव से दिन रात एक कर रहे हैं. 10 वर्षों में जो हासिल किया, वो तो एक पड़ाव मात्र है. मंजिल तक पहुंचने का एक नया विश्वास है. अभी हमे देश के लिए कोटि-कोटि भारतीयों के लिए हर भारतीयों का जीवन बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करने का संकल्प है, बहुत निर्णय बाकी है.
देश न छोटे सपने देख सकता है, न छोटे संकल्प ले सकता है. दोनों विराट होंगे. ये हमार सपना भी है, ये हम सबका संकल्प भी है. हमें भारत को विकसित बनाना है, अगले 5 वर्षों कीब़ड़ी भूमिका होने जा रही है. अगले 5 सालों में भारत को कई गुना तेजी से काम करना है. विकसित भारत की तरफ लंबी छलांग लगानी है. सारे लक्ष्योंकी प्राप्ति के लिए पहली शर्त है, सरकार में भाजपा की जोरदार वापसी.
पीएम ने कहा कि आज जब भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, मुझे विश्वास है कि उनके सिद्धांत और उनका आशीर्वाद ऐसे ही भारत भूमि को प्रेरणा देता रहेगा. पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है. बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का जो हौंसला दिखाया है, ये अभूतपूर्व है. ये मैं नहीं दुनिया गाजे बाजे के साथ बोल रही है. भारत ने आज जो हर क्षेत्रमें जो उंचाई हासिल की है, उसने देश को बड़े संकल्प को तय किया है. एक संकल्प विकसित भारत का है.
पीएम ने कहा- देश न छोटे सपने देख सकता है, न छोटे संकल्प ले सकता है. दोनों विराट होंगे. ये हमार सपना भी है, ये हम सबका संकल्प भी है. हमें भारत को विकसित बनाना है, अगले 5 वर्षों कीब़ड़ी भूमिका होने जा रही है. अगले 5 सालों में भारत को कई गुना तेजी से काम करना है. विकसित भारत की तरफ लंबी छलांग लगानी है. सारे लक्ष्योंकी प्राप्ति के लिए पहली शर्त है, सरकार में भाजपा की जोरदार वापसी.
पीएम मोदी ने कहा कि कल दोपहर से आपके साथ बैठने का अवसर मिला, मैं आपको बधाई देता हूं. जब मैं बैठा था, तो साल भर के काम की रिपोर्टिंग सुन रहा था. मैं प्रभावित हुआ कि सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता इतनी भागदौड़ करते हैं. सिर्फ भारत माता की जय के लिए भाजपा कार्यकर्ता ये सब करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन जो चर्चा हुई, जो विचार विमर्श हुई है, देश के विकास के लिए हुई है. इस आयोजन के लिए प्रेरक विषयों के लिए, आपको सबको देशभर के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. साथियों, आज मैं सभी देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक नमन करता हूं. उन्हें श्रद्धाजलि देता हूं. मेरे लिए ये व्यक्तिगत क्षति जैसा है. वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है. कुछ महीने पहले ऐसा ही मन कर गया था, मेरे प्रवास कार्यक्रम को बदल कर मैं उनके पास पहुंचा था, मुझे पता नहीं था कि मैं दोबारा...(भावुक हो गए)... उनके दर्शन नहीं कर पाऊंगा. ये मेरा सौभाग्य रहा है कि पिछले 50 से भी ज्यादा वर्षों से मुझे देश के गणमान्य आध्यात्मिक मूर्तियों के निकट रहने का अवसर मिला है.
पीएम ने कहा- मैं उस आध्यात्मिक शक्ति को पहचानता हूं, अनुभव करता हूं. वे दिगंबर परंपरा से थे. उनका जीवन कैसा होता है, हम जानते हैं, शायद ही कोई ऐसी घटना नहीं हुई होगी, 24 घंटे के अंदर उसका मूल्यांकन कर उनका संदेश आता था. वे कितने जागरूक थे. वे अपनी विराट आध्यात्मिक यात्रा और उसके बाद भी वे हम सबको हमेशा प्रेरणा देते रहे हैं. जीवन भर उतनी सौमय्ता के साथ लोगों से मिलना. उन्होंने युवाओं को परंपराओं से जोड़ा. उनका पूरा जीवन उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा जैसा है.
इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM शामिल हैं. दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमति शाह ने कहा कि इस अधिवेशन के बाद 2047 का भारत कैसा होगा इसका PM मोदी का संदेश लेकर हम हर चुनाव क्षेत्र में जाएंगे.
अमित शाह से पहले अधिवेशन के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनीतिक प्रस्ताव लाए थे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों, 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर, G-20 का सफल आयोजन, पार्टी के अब तक के सफर और अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
बढ़ना हर उम्मीद के पार,
— BJP (@BJP4India) February 18, 2024
नई भारत की यही पुकार,
एक बार फिर मोदी सरकार...#BJPNationalCouncil2024 pic.twitter.com/GtjttYRRpv
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने नया थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. 6 मिनट के इस गीत को पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया. थीम सॉन्ग का टाइटल 'एक बार फिर मोदी सरकार' है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी में भी अपना एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया था. 25 जनवरी 2024 को लॉन्च किए गए इस थीम सॉन्ग के बोल थे "सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं."