'मशहूर हस्तियां ही सुरक्षित नहीं, तो मुंबई में सेफ कौन, सरकार पर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने कसा तंज
सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले ने राजनीतिक नेताओं को एकजुट कर दिया है, जो इस घटना को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकारों को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करना होगा.
Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद सियासत तेज हो गई है. दरअसल, बुधवार (15 जनवरी) की रात हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “घर के अंदर घुस के कोई चाकुओं से हमला कर दे तो ये वहां की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इसका मतलब है कि दोनों सरकारें लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं. इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अगर देश के इतने बड़े सेलिब्रिटी को ही भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा नहीं दे सकती तो एक आम आदमी की सुरक्षा की बात ही क्या करें. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, “ऐसा लग रहा है कि जो क्रिमिनल्स की मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छी पैठ है. वह बिना किसी डर के सब कर रहे हैं.”
सैफ अली खान पर हुए हमले पर CM ममता बनर्जी ने क्या कहा?
वहीं, ममता बनर्जी ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले पर चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा, “अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर सुनना बहुत चिंता की बात है. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो. उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं.
सैफ अली खान की सेहत में सुधार
हालांकि, अभिनेता सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "वह फ़िलहाल रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर उन पर नज़र रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसके साथ ही सैफ अली खान की टीम ने लीलावती अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का धन्यवाद किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार रात हुए हमले पर मुंबई पुलिस का कहना है कि,जांच में पता चला है कि एक अभियुक्त अभिनेता के घर पर गया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए बिल्डिंग की उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने वक्त में इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस ने बताया, “अभी तक की जांच में यह एक चोरी का प्रयास था. फिलहाल, आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने के लिए हमारी कोशिश चल रही है. साथ ही पुलिस ने बताया कि एक अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उसको गिरफ्तार करने के लिए टीम फील्ड पर हैं.