'लादेन की आत्मकथा पढ़ें', कलाम की तुलना आतंकी ओसामा से करने पर फंसी NCP (SP) नेता की पत्नी, अब दी सफाई

एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी रुता आव्हाड अपने एक बयान के कारण विवाद में फंस गई हैं. आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे आतंकी ओसमा बिन लादेन की तुलना पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम से करना उन्हें भारी पड़ गया.

@ANI
India Daily Live

Maharashtra News: एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी रुता आव्हाड अपने एक बयान के कारण विवाद में फंस गई हैं. आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे आतंकी ओसमा बिन लादेन की तुलना पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम से करना उन्हें भारी पड़ गया. आलोचना होने पर अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. रुता आव्हाड ने कहा ने कहा कि उनके बयान से छेड़छाड़ की गई है.

लोगों से ओसामा बिन लादेन की आत्मकथा पढ़ने की गुजारिश करने को लेकर, उन्होंने कहा वह युवाओं से मोबाइल से अपना दिमाग हटाकर किताबों में ध्यान लगाने को कह रही थीं. उन्होंने कहा कि कोई भी जन्मजात अच्छा या बुरा नहीं होता, लेकिन वह इतना बुरा हो गया...

क्या बोली थीं रुता 
महाराष्ट्र के थाणे में बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  रुता अव्हाड ने कहा था, 'ओसामा बिन लादेन की आत्मकथा पढ़ें. जैसे एपीजे अब्दुल कलाम कलाम साहब बन गए, ओसामा आतंकवादी बन गया.  लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? वह जन्मजात ऐसा नहीं था, समाज ने उसे ऐसा बनाया. वह हताश होकर आतंकवादी बन गया था.'

उन्होंने आगे कहा कि ओसामा के ऊपर एक किताब है जो उसकी हत्या के बाद न्यूयॉर्क में बेस्ट सेलर हुई थी. तो यह बहुत रोचक है कि कि हमारे जीवन में ऐसा क्या होता  है जो हमें अच्छा या बुरा बनाता है. मेरे एक बयान को एडिट किया गया. मैं नहीं जानती कि ये क्या है.