Bigg Boss 19

'हमें उसे वापस लेना ही होगा', PoK को लेकर मोहन भागवत ने ऐसा क्या कह दिया, बज उठीं तालियां

भागवत ने कहा कि पूरा भारत एक घर है लेकिन किसी ने हमारे घर का एक कमरा हटा दिया है जहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे रहते हैं. उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया है. कल मुझे उसे वापस लेना होगा.

x
Sagar Bhardwaj

मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने की प्रतिबद्धता जताई.मोहन भागवत ने कहा कि PoK भारत का एक कमरा है जिस पर अजनबियों ने कब्जा कर लिया है, इसे वापस लेना ही होगा.

भागवत के इतना कहते ही पूरा वातावरण तालियों से गूंज उठा. उन्होंने कहा, 'कई सिंधी भाई यहां बैठे हुए हैं. मैं बहुत खुश हूं कि वो पाकिस्तान नहीं गए. वे अविभाजित भारत के साथ रहना चाहते थे. परिस्थितियों ने हमें उस घर से यहां भेज दिया है क्योंकि वह घर और यह घर अलग नहीं है.'

मुझे उसे वापस लेना होगा

भागवत ने कहा कि पूरा भारत एक घर है लेकिन किसी ने हमारे घर का एक कमरा हटा दिया है जहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे रहते हैं. उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया है. कल मुझे उसे वापस लेना होगा.