गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल-खड़गे की सीटिंग पोजीशन पर बवाल, कांग्रेस ने उठाए सवाल; बीजेपी ने किया पलटवार

गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को तीसरी पंक्ति में बैठाने पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने नियमों के अनुसार व्यवस्था होने की बात कही.

X
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बैठने की व्यवस्था को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तीसरी पंक्ति में सीट मिलने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी नेताओं का आरोप है कि यह फैसला संवैधानिक मर्यादा और स्थापित परंपराओं के खिलाफ है. वहीं भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि व्यवस्था तय प्रोटोकॉल के अनुसार थी.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मर्यादा को कमजोर करने का आरोप लगाया. पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि क्या नेता प्रतिपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी प्रोटोकॉल के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की सोच को दर्शाता है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि यह फैसला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.

पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि 2014 से पहले विपक्ष के वरिष्ठ नेता पहली पंक्ति में बैठते रहे हैं. उनके अनुसार गणतंत्र दिवस एकता का पर्व है और इस दिन विपक्ष का अपमान अस्वीकार्य है. वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों संवैधानिक पदों पर हैं और उन्हें आगे की पंक्ति में स्थान मिलना चाहिए था.

प्रोटोकॉल और परंपरा का सवाल

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रोटोकॉल का विशेष महत्व होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार नेता प्रतिपक्ष के पद को कमतर दिखाने की कोशिश करती है. कांग्रेस का तर्क है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय आयोजन में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर संवैधानिक मर्यादाओं का पालन होना चाहिए.

क्या कहते हैं प्रोटोकॉल नियम?

आधिकारिक टेबल ऑफ प्रिसीडेंस के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के बराबर होता है. राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी वारंट ऑफ प्रिसीडेंस के तहत राष्ट्रीय समारोहों में बैठने की व्यवस्था पद और संवैधानिक हैसियत के आधार पर तय होती है, न कि राजनीतिक दल के आधार पर.

भाजपा का पलटवार

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बैठने की व्यवस्था तय प्रारूप के अनुसार होती है. उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ मंत्री भी उसी पंक्ति में या पीछे बैठे थे, लेकिन किसी ने इसे मुद्दा नहीं बनाया. भाजपा ने राहुल गांधी की पूर्व आयोजनों में अनुपस्थिति का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया.