Republic Day 2026

Republic Day 2026: राहुल गांधी से योगी आदित्यनाथ तक, गणतंत्र दिवस पर इन नेताओं ने दिए देशवासियों को जोश से भरे संदेश

भारत अपने 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर शानदार परेड का आयोजन कर रहा है. देश अपनी सांस्कृतिक विविधता, विकास यात्रा और मजबूत सेना का प्रदर्शन कर रहा है. नेताओं और वैश्विक नेताओं ने इस अवसर पर बधाई दी.

@RahulGandhi
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभक्ति और उत्साह की लहर हर ओर है. कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में सेना, सांस्कृतिक झांकियां और आधुनिक तकनीक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी भारत को बधाई दी.

राहुल गांधी की बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है. संविधान की रक्षा ही भारतीय गणतंत्र की रक्षा है. जय हिंद! जय संविधान!' उन्होंने संविधान की सुरक्षा और समानता पर जोर दिया.

अमित शाह की शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं. आइए संवैधानिक मूल्यों को और मजबूत करते हुए 'विकसित भारत' बनाने का संकल्प लें.'

राजनाथ सिंह का संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! आज हम संविधान में अपने विश्वास को पुनः मजबूत करते हैं. हम उन दूरदर्शी लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे गणतंत्र को आकार दिया. बहादुर बेटों-बेटियों को सलाम जो इसकी रक्षा करते हैं.'

नितिन गडकरी की बधाई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. आइए हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करें और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लें.'

योगी आदित्यनाथ का संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. संविधान के आदर्शों से प्रेरित होकर एक 'सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!'

अमेरिका से भी आईं शुभकामनाएं

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों पर सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ठोस परिणाम दे रहा है. उन्होंने क्वाड के तहत दोनों देशों की बहु-स्तरीय साझेदारी की भी सराहना की.