Republic Day 2025: तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को यहां राष्ट्रध्वज फहराया और इस समारोह के दौरान सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिस इकाइयों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया और समृद्ध तमिल भाषा का गुणगान करने के लिए जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सांप्रदायिक सद्भाव और वीरता सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए. राज्यपाल रवि ने मरीना समुद्र तट और तमिलनाडु सचिवालय के पास समारोह स्थल से सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस इकाइयों की टुकड़ियों की औपचारिक सलामी ली.
झांकी में अत्याधुनिक टी-90 टैंक और बुलेटप्रूफ ‘लाइट स्पेशलिस्ट व्हिकल’ शामिल रहे. तटरक्षक बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, तमिलनाडु पुलिस की टुकड़ियों ने औपचारिक परेड में हिस्सा लिया. स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए तमिल भाषा और संस्कृति की महानता का जश्न मनाया गया.
Tamil Nadu: Governor RN Ravi unfurls the national flag on the occasion of 76th Republic Day in Chennai pic.twitter.com/WljFUahOMU
— IANS (@ians_india) January 26, 2025Also Read
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)